चीन से कोरोना की उड़ान, संक्रमण फैलाएगा दूसरी बार ? | Coronavirus in China | ABP News
ABP News Bureau | 20 Dec 2022 10:37 PM (IST)
चीन में एक बार फिर कोरोना (Covid-19) का कहर शुरू हो चुका है. चीन (China) के अस्पतालों में बेड और दवाइयों की कमी हो गई है. लाशों के लिए मुर्दा घरों में जगह नहीं बची है. चीन के साथ-साथ जापान (Japan) और अमेरिका (America) में भी दिन-ब-दिन कोरोना से हालात खराब हो रहे हैं. सिचुएशन काफी अलार्मिंग है और ये दुनिया के लिए खतरे का सबसे नया सिग्नल भी बन चुका है. चीन, जापान में पैदा हुई ये गंभीर स्थिति भारत के लिए भी खतरनाक है.