जन औषधि केंद्र पर 'भ्रष्टाचार का ताला', सस्ती दवाएं चढ़ी कमीशनखोरी की भेंट | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 01 Apr 2021 08:12 PM (IST)
जो दवा बाजार में 100 रुपए की मिलती है वो सरकार के जन औषधि केंद्रों में 50 रुपए में ही मिल जाएगी, कई ब्रांडेड दवाएं तो 80 से 90 फीसदी कम कीमत में भी मिल जाती हैं. लेकिन सस्ती दवाओं की ये सरकारी सुविधा उन दलालों के चंगुल में फंस चुकी है जो महंगी दवाएं बेचकर कमीशनखोरी का खेल खेलते हैं