कोरोना वैक्सीन के नाम पर दुनिया को धोखा दे रहा चीन
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 11:24 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन भारत के शहरों में पहुंचनी शुरू हो गई है. 16 तारीख से भारतीय वैक्सीन लगनी भी शुरू हो जाएगी. दो वैक्सीनों की कामयाबी के बाद दुनिया के देश भारत की तरफ देख रहे हैं. वहीं भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली CCS ने 48,000 करोड़ की डील के जरिए 83 स्वदेशी एडवांस तेजस खरीदने को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया के तहत ये मंजूरी दी है.