China Corona News : चीन में फिर महामारी, WHO पर सवाल भारी ! | Ganti Bajao
अखिलेश आनंद, एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2022 07:54 PM (IST)
चीन से आ रही तस्वीरें बहुत डरा रही है. चीन कितना गैर जिम्मेदार देश है वो तो साबित हो ही चुका है लेकिन WHO यानी वल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन भी कोरोना काल में एक फ्लॉप अंतर्राष्ट्रीय संस्था साबित हुआ है. चीन के मामले में पिछली लहर के दौरान भी WHO की चुप्पी पर सवाल उठे थे.