क्या कोई शाहीन बाग नहीं जा सकता ? शाहीन बाग में... शाहीन बाग से... देश के सवाल | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 30 Jan 2020 08:39 AM (IST)
एबीपी न्यूज की टीम दिल्ली के शाहीन बाग गई जहां आंदोलन की जमीनी हकीकत जानने के लिए सैकड़ों लोग विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) का विरोध कर रहे हैं. यहां पर एक प्रदर्शनकारी वसीम अंसारी ने कहा, "हम सुनिश्चित करते हैं कि एंबुलेंस को रोका नहीं जाए और स्कूली बच्चों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं लेकिन यह भाजपा के नेता हैं जो सांप्रदायिक टिप्पणी करते हैं और हमें बदनाम करते हैं."