सुशासन वाले बिहार में अपराधियों का शासन क्यों? : Bihar Crime News
ABP News Bureau | 31 Jan 2023 11:28 PM (IST)
बिहार के आरा में सोमवार की रात एक रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सोमवार की देर रात उनके ही घर से उनका शव बरामद हुआ है. रिटायर्ड प्रोफेसर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी थे और राजनाथ सिंह के साथ दोस्ती के संबंध भी रहे थे. इस हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले की है. उधर, मामले की सूचना पाकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी हिमांशु ,नवादा थाना, टाउन थाना और डीआईयु सहित कई पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच में जुट गए. एक का शव कमरे में था तो दूसरे का बरामदे में था. हर तरफ दीवारों पर खून के छींटे भी थे. फिलहाल विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पहुंच कर जांच में जुटी है.