Bharat Bandh: सड़क जाम करने से आंदोलन सफल हो जाएगा?
ABP News Bureau | 27 Sep 2021 08:18 PM (IST)
विरोध और प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा हैं, आंदोलन भी लोगों का अधिकार है लेकिन इस अधिकार के नाम पर किसी और का अधिकार छीनना सही नहीं ठहराया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट भी ये कह चुका है कि किसी भी स्थिति में लोगों को आने जाने से रोका नहीं जा सकता लेकिन आज किसानों के नाम पर जिस भारत बंद का आयोजन किया गया उसने देश के कई शहरों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया, जगह जगह जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, इसीलिए आज हमारा सवाल है कि अगर लड़ाई सरकार से है तो जनता को इसकी सजा क्यों दी जा रही है?