दुनिया की 4 महाशक्तियों ने ठाना, चीन को सबक है सीखाना | घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़ | 10 Jul 2020 11:24 PM (IST)
कोरोना और विवादित नीतियो की वजह से चीन पूरी दुनिया में घिरता जा रहा है. अमेरिका आए दिन चीन को खरी-खरी सुनाता रहता है तो वहीं भारत भी चीन को हर मोर्चे पर पटखनी दे रहा है. पूरी दुनिया चीन के खिलाफ लामबंद होती जा रही है.