मिशन 2047 के जरिए इस्लाम के किस मिशन को आगे लेकर बढ़ रही है PFI ? : Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 10 Feb 2023 12:06 AM (IST)
आपने PFI का नाम सुना होगा. देश का माहौल खराब करने की बड़ी साजिश की आशंका के चलते पिछले साल PFI पर बैन लगाया गया था. PFI के सदस्यों की धरपकड़ भी की गई थी. महाराष्ट्र पुलिस ने PFI के पांच अधिकारियों की पकड़ा भी था जिनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इन 5 लोगों के पास से टेरर का सिक्स प्वाइंट प्लान मिला है जिसमें सात पेजों में भारत में तबाही की टूल किट थी यानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक तबाही की तैयारी चल रही थी. जिसका सिर्फ एक मकसद था. साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना. इसके लिए देश में जातीय वैमनस्यता फैलाने का भी डर्टी गेम प्लान किया गया था. देश का माहौल खराब करने वालों की घंटी बजानी जरूरी है फोन उठाइए और 8422840000 पर घंटी बजाइए