Zojila Tunnel: वो सुरंग जो मजबूत करेगी हिंदुस्तान का सुरक्षा कवच | भारत की बात
ABP News Bureau | 01 Oct 2021 08:38 PM (IST)
हिंदुस्तान वो रास्ता बना रहा है जिसके जरिए अब बर्फीले तूफान भी भारतीय सेना का रास्ता नहीं रोक पाएंगे. 6 महीने श्रीनगर से लेह का रास्ता बंद रहता है. लेकिन चीन और पाकिस्तान की ये खुशी उनसे छिनने वाली है क्योंकि जो सुरंग भारत बना रहा है उसके जरिए वो साल के 365 दिन सड़क के रास्ते श्रीनगर से लेह लद्दाख तक कूच कर पाएगा और जरूरत पड़ने पर हथियार और बारूद भी ले जाएगा. देखिए भारत के सुरक्षा कवच पर ये विशेष रिपोर्ट.