Cloudburst Fury: Dehradun-Himachal में तबाही, 12 बहे, सड़कें-पुल ध्वस्त
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 09:50 PM (IST)
देश में एक ओर युवा सरकारी अधिकारियों से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ मानसून की आपदा ने भारी तबाही मचाई है. असम सिविल सेवा की 2019 बैच की अधिकारी नुपुर बोरा पर आय से 416% अधिक संपत्ति रखने का आरोप है, जिसमें ₹92 लाख नकद, लग्जरी गाड़ी, फ्लैट और करोड़ों की ज्वेलरी शामिल है. वहीं, ओडिशा प्रशासनिक सेवा के 2019 के टॉपर अश्विनी कुमार पांडा को जमीन का लैंड यूज बदलने के लिए ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. दूसरी ओर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून ने विकराल रूप दिखाया है. देहरादून में टांस नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई लोग बह गए. प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया और सहस्त्रधारा में सड़कें बह गईं. SDRF ने विभिन्न स्थानों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला. हिमाचल के शिमला में भूस्खलन और मंडी में बस स्टैंड डूबने की घटनाएं हुईं. जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से कश्मीर के सेब व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.