UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक देखिए ये खास रिपोर्ट | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 28 Aug 2024 11:18 PM (IST)
इस बात की कल्पना करके भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि आप अपने घर के आंगन में बच्चों के साथ सो रहे हों और दबे पांव भेड़िया आकर बच्चे को खींच ले जाए। और जब आपको खबर लगे तो सिर्फ बच्चे का लहुलुहान शव मिले..किसी को भी झकझोर देने वाली ऐसी एक नहीं... बल्कि सात सात वारदात यूपी के बहराइच में हो चुकी है..सोमवार रात खूनी भेड़िए ने बहराइच के एक गांव में अलग-अलग घरों में चार बच्चों पर हमला किया...वो तीन टांग वाला भेड़िया तब तक गांव में कोहराम मचाता रहा जब तक वो पांच साल के बच्चे को अपना शिकार बनाने में कामयाब नहीं हुआ..उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले 40 दिन में भेड़िए 30 से ज्यादा हमले कर चुके हैं..वन विभाग से लेकर यूपी पुलिस तक ऑपरेशन भेड़िया को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है.