Owaisi क्यों कर रहे हैं एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों में हिंदू-मुसलमान का भेद? | भारत की बात (15.03.2021)
ABP News Bureau | 15 Mar 2021 09:30 PM (IST)
यूपी में पांव जमाने की कोशिश कर रहे ओवैसी ने मुरादाबाद की सभा में कल कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. बलरामपुर में ओवैसी जब बोलने लगे तो यूपी सरकार को खूब कोसा, संविधान से लेकर कानून की खूब याद दिलाई. लेकिन वो अतिश्योक्ति अलंकार में फंस गए जब उन्होंने ना सिर्फ यूपी में हो रहे एनकाउंटर को धार्मिक रंग दे दिया, बल्कि मारे गए अपराधियों को अपराधी से पहले मुसलमान बता डाला.