Loksabha Speaker Election 2024: लोकसभा स्पीकर की रेस में कौन मारेगा बाजी, Om Birla या K Suresh ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Jun 2024 11:32 PM (IST)
Loksabha Speaker Election 2024: लोकसभा स्पीकर की रेस में कौन मारेगा बाजी, Om Birla या K Suresh ?, ABP News: लोकसभा में इस वक्त कैसी गहमागहमी है..ये आपने देख ली...लेकिन कल यहां आर-पार का ट्रेलर दिखने वाला है। वजह है स्पीकर का चुनाव। भले ही सरकार ने सर्वमत की बात की हो..लेकिन इस पर बहुमत का गणित भारी पड़ा है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से...इस बार लंबी परंपरा टूटने वाली है। पक्ष और विपक्ष ने अपने तरकश के तीर सजा लिए हैं। बस मौके का इंतजार है।