UP Politics: जब मिल बैठेंगे 3 नेता...मोदी, योगी और केशव! । BJP | ABP News | Breaking News | Top News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 26 Jul 2024 09:44 PM (IST)
आज एक नया इशारा आया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की तरफ से... केशव मौर्य की तरह ही...ब्रजेश पाठक भी मंडल वाली समीक्षा बैठक मेंं नहीं पहुंचे...हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है...आज मैं इसके पीछे की एक बड़ी खबर आपको बताने वाला हूं... ये खबर आपको बताएगी कि खटपट की शुरुआत हुई कहां से थी... लेकिन उससे पहले आज की हलचल देखिए... जिसके आधार पर अखिलेश यादव ने यूपी की सियासत में दिल्ली वाले वाई-फाई का मुद्दा छेड़ दिया है.