आत्मनिर्भर कैसे बनेगा भारत? क्या अलग होगा आत्मनिर्भर भारत में ? | Bharat Ki Baat | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 13 May 2020 10:21 PM (IST)
तो भारत की बात में आत्मनिर्भर भारत की, और उसे बनाने के लिए शुरू हुई जद्दोजहद की, सरकार ने अपना खजाना देश के लिए खोल दिया है, आत्मनिर्भर यानि सेल्फ डिपेंडेंट बनने की दिशा में हमने पहला कदम बढ़ दिया है। लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए छोटे-छोटे सामानों की जरूरत पूरी करने के वाली चीन की व्यापारिक गुलामी को तोड़ना होगा और उसके लिए चीन के रास्ते पर ही चलकर उसे पटखनी देना होगा,। मगर दिक्कत ये है कि आत्मनिर्भरता का सबसे बड़ा पिलर मजदूर हालात से मजबूर है, तो ऐसे में लक्ष्य मिलेगा कैसे...आज बात इसी पर