जिस Cryptocurrency पर चली सरकारी tax की 'कैंची' वो आखिर होती क्या है? | भारत की बात
ABP News Bureau | 01 Feb 2022 09:15 PM (IST)
आज देश का बजट पेश हुआ.. सरकार ने कमाई और खर्च का हिसाब पेश किया. लेकिन बजट में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उस शब्द ने जिसने पहली बार बजट में अपनी जगह बनाई है. सरकार ने कहा है कि इसी वित्तीय वर्ष की शुरुआत में भारत अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करने जा रहा है और इसके साथ ही आज के बजट में देश के उन 10 करोड़ लोगों के लिए सरकार ने 30 फीसदी टैक्स का एलान किया है जो क्रिप्टोकरेंसी में पैसा निवेश करते हैं. बजट में कही गई इन दोनों बातों का अर्थ क्या है इसे आपको बेहद आसान शब्दों में समझाते हैं