Buxar Case: Nitish के 'सुशासन राज' में कितने 'दुशासन'? Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 12 Oct 2020 09:07 PM (IST)
आज बात बिहार के बक्सर हुए जघन्य अपराध की, जहां ना सिर्फ मां की आबरू को 7 दरिंदों ने नोंचा , बल्कि उसके सामने 5 साल के मासूम तक को मार दिया. तो आज असल भारत की बात में उस मजलूम मां की आवाज उठेगी, और उसकी पुकार सिस्टम पर सवालों के वज्रपात करेगी, बस 90 सेकेंड ठहर जाइए, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.