Pahalgam Attack: पहलगाम में साजिश के 'वो' 7 दिन ! NIA की जांच में अब क्या सुराग मिला?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 May 2025 11:11 PM (IST)
पूरे देश में इस वक्त एक ही चर्चा है...पहलगाम टेरर अटैक का बदला कब होगा...हर बदलते दिन के साथ हमले की मांग तेज होती जा रही है...हमले के तरीके पर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं... इस बीच 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है...ये जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है कि आतंकियों ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ पहलगाम में हमले से पहले कई जगहों की रेकी की थी...आखिर में बैसरन में हमला इसलिए हुआ क्योंकि यहां आतंकियों को सुरक्षा में कमी दिखी...सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ दिखी...लेकिन क्या किसी को आतंकियों की हरकत के बारे में कोई खबर नहीं थी.