Hathras Satsang Stampede: मौत का समागम !, चश्मदीदों ने बताई बड़ी वजह | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Jul 2024 11:16 PM (IST)
लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर हाथरस में ऐसे कौन से बाबा हैं जिनके सत्संग में 50 हजार की भीड़ उमड़ी और कथा सुनने वाले काल के गाल में समा गये । भारत की बात में हमने बाबा की पूरी कुंडली खंगाली है.. बाबा के बारे में हमने पता किया तो मालूम चला कि बाबा नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के अनुनायियों की बड़ी फौज है । पश्चिमी यूपी में बाबा का बड़ा आध्यात्मिक नेटवर्क है । प्रवचन सुनने हजारों लोग यूं ही जुट जाते हैं । ((इनका प्रभाव क्षेत्र मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक है । बाबा पर कानून का शिकंजा कसने वाला है ।)) देखिये कोट टाई में प्रवचन देने वाले नारायण साकार की पूरी कुंडली ।