अब अजमेर शरीफ की दरगाह में 'शिवालय' होने का दावा, हिंदूवादी संगठन ने की जांच की मांग | भारत की बात
ABP News Bureau | 26 May 2022 09:08 PM (IST)
आगरा का ताजमहल, काशी की ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह में शिवालय होने की चर्चाओं के बाद अब अजमेर में स्थित विश्व विख्यात हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भी हिंदूवादी संगठन ने दावा ठोका है. महाराणा प्रताप सेना (Mahrana Pratap Sena) का कहना है कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में भी 'शिव मंदिर' है.