National Film Awards: SRK को 'Jawan' के लिए पहला National Award, 33 साल बाद पूरी हुई कसक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 10:50 PM (IST)
अभिनेता शाहरुख खान को उनके 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड मिला है. उन्हें यह सम्मान फिल्म 'Jawan' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उनकी सशक्त प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया है. शाहरुख खान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के हाथों यह अवार्ड मिला. 'Jawan' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ समाज में भ्रष्टाचार और किसानों की हालत जैसे गंभीर मुद्दों को भी उठाया था. शाहरुख खान ने इस सम्मान पर कहा, 'ये अवार्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है, कैक्टिंग सिर्फ काम नहीं है, एक जिम्मेदारी है स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी.' इस समारोह में रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और विक्रांत मेसी को '12th Fail' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत एंटी-हीरो किरदारों से की थी, लेकिन बाद में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों से रोमांस के बादशाह बन गए.