गुलाम की विदाई पर PM Modi के 'आजाद' आंसू | भारत की बात
ABP News Bureau | 09 Feb 2021 08:52 PM (IST)
संसद के उच्च सदन में आज पीएम मोदी की पलकों ने आंसुंओं की फुहार को आजाद कर दिया और वजह थे नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद.
राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की संसद से विदाई होनी थी. तो प्रधानमंत्री ने भी उनके फेयरवेल में बोलना शुरू किया और ये अपने आप में एक अनोखी तस्वीर थी कि विपक्ष के नेता की विदाई के वक्त सत्ता पक्ष के सर्वोच्च नेता की आंखों में आंसू थे. साथ में थी कुछ यादें कुछ नोकझोंक, कुछ मुलाकातें.
राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की संसद से विदाई होनी थी. तो प्रधानमंत्री ने भी उनके फेयरवेल में बोलना शुरू किया और ये अपने आप में एक अनोखी तस्वीर थी कि विपक्ष के नेता की विदाई के वक्त सत्ता पक्ष के सर्वोच्च नेता की आंखों में आंसू थे. साथ में थी कुछ यादें कुछ नोकझोंक, कुछ मुलाकातें.