Paris Olympics 2024: 1 ओलंपिक 2 मेडल..मनु ने रच दिया इतिहास | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 Jul 2024 11:23 PM (IST)
आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है..रविवार को 22 साल की मनु भाकर ने शूटिंग में पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था..और आज सरबजोत सिंह के साथ मनु ने देश की झोली में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया..परिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर के लिए... एक और मेडल जीतने का मौका है.. ऐसा करते ही मनु ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक जड़ सकती हैं। ..शूटिंग में हिंदुस्तान का 12 साल का इंतजार खत्म हुआ है... मनु भाकर ने जो किया है उसके बाद देश के हर घर में उनकी चर्चा हो रही हैं.. देश को अपनी धाकड़ बेटी पर बेहद नाज है।