Oxygen Crisis: सड़े सिस्टम और लचर व्यवस्था ने ली Corona से ज्यादा जानें, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 23 Apr 2021 10:24 PM (IST)
कौन है वो जो सूखती नलियों में ऑक्सीजन का संचार करेगा, कौन है वो जो छटपाते जिस्मों को सुविधाओं से गुलजार करेगा? ये सवाल केंद्र से लेकर राज्यभर की सत्ताओं को चुभेगा जरूर, मगर अब पूछना जरूरी हो गया क्योंकि पिछले एक हफ्ते से ऑक्सीजन के अभाव में गिरती लाशें अब नहीं देखी जाती. शहर-दर-शहर ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं और जाते-जाते ये सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर क्या इसीलिए लाखों-करोड़ों रुपये टैक्स में दिए थे, आखिर क्या इसीलिए सरकारें चुनी थी ?