Omicron Alert: दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सतर्कता और टेस्टिंग | भारत की बात | 02.12.2021
ABP News Bureau | 02 Dec 2021 08:45 PM (IST)
दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना का ओमिक्रोन वैरियंट कर्नाटक पहुंच गया है. दोनों मरीजों में से एक 66 साल का दूसरा 46 साल का. दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों की रिपोर्ट कल रात को आई है. प्रशासन दोनों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर मिलने जुलने वाले बाकी लोगों की पहचान में जुटा है.