Mumbai Flood News : मुंबई डूबी फिर एक बार इसके लिए कौन जिम्मेदार? | Disaster
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Jul 2024 10:36 PM (IST)
मुंबई इस वक्त रह-रहकर हो रही जोरदार बारिश से सहमी हुई है। क्योंकि बरसात का एक जोरदार प्रहार हुआ... और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पहिये थमते दिखे... रिहायशी इलाकों से लेकर सड़कें और रेलवे ट्रैक तक पानी डूब गईं... इस शहर में बारिश हर साल यही रंग दिखाती है... अच्छी खासी दौड़ती-भागती जिंदगी बेपटरी हो जाती है... सवाल ये है कि क्या हर साल डूबना मुंबई की किस्मत है... अगर ऐसा है... तो ये किस्मत लिखी किसने है... ? जवाब इस रिपोर्ट में देखिए...