कूनो नेशनल पार्क में चीतों (Cheetahs) को छोड़े हुए चौबीस घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं
ABP News Bureau | 18 Sep 2022 11:47 PM (IST)
कूनो नेशनल पार्क में चीतों (Cheetahs) को छोड़े हुए चौबीस घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. चीतों की देखभाल कर रहे एक फॉरेस्ट अफ़सर ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि चीते बाड़े में छोड़े जाने के बाद शुरुआत में कुछ मिनट तक आस-पास के माहौल का जायज़ा लेने के बाद ख़ुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं. शुरुआती बेचैनी चीतों में इसलिए देखी गई क्योंकि वे नई जगह पर आए थे और जगह से वाक़िफ़ भी नहीं थे. चीतों ने पूरे बाड़े पर निगाह डालने के बाद अपने आपको आरामदायक स्थिति में पाया.