Maharashtra में क्या लोगों की जान से ज्यादा ज़रूरी है राजनीति ? | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 26 May 2020 08:33 PM (IST)
आखिर देश का जो राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित है, उस महाराष्ट्र की सियासत में चल क्या रहा है ? लोग वहां संक्रमित हुए जा रहे हैं, और सत्ता और विपक्ष के बीच कुर्सी-कुर्सी खेल रही है, बीजेपी कह रही है उद्धव से ना हो पाएगा, तो शिवसेना कह रही है हमारी सरकार को कोई हिला नहीं पाएगा। समझ नहीं आता कोरोना से लड़ाई है या सत्ता की