सुप्रीम कोर्ट से हाई कोर्ट तक लगी फटकार, पिछले 14 महीने क्या कर रही थी सरकार? | भारत की बात
ABP News Bureau | 30 Apr 2021 09:38 PM (IST)
हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने लगाई फटकार, अब तो होश में आ जाओ सरकार. क्योंकि लाशें गिनते-गिनते अब 20 दिन होने हैं, मगर ना मौतों का सिलसिला थम रहा है, ना ही बदइंतजामी का और दुर्भाग्य ये कि जो देश विश्वगुरु बनने का ख्वाब रखता है, कायदे से वो विश्वशिष्य तक नहीं बन पाया. दुनिया के दूसरे मुल्कों की हालत देख.. ना सीख पाया, ना समझ पाया. उन देशों में तबाही हुई जहां का स्वास्थ्य ढांचा हमसे कहीं ज्यादा मजबूत था, मगर पिछले एक साल में अपना स्वास्थ्य ढांचा ठीक करने के बजाय नेता सिर्फ बयानबाजी और भाषणबाजी में लगे थे. तो आज सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सबने फटकार दिया और मद्रास हाईकोर्ट ने पूछ लिया- पिछले 14 महीने से क्या कर रही थी मोदी सरकार ?