Lockdown 4: मजदूरों के साथ कोरोना गांवों की तरफ भी बढ़ चुका है? Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 18 May 2020 08:41 PM (IST)
आखिर कब तक मजदूर पलायन करते रहेंगे, लॉकडाउन को करीब दो महीने होने जा रहे हैं लेकिन शहर छोड़कर गांव की ओर पलायन करने की मजदूरों की तस्वीरें लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं. गाजियाबाद, मेरठ, सोनीपत आज देश के कई हिस्सों से प्रशासन की मुसीबत बढ़ाने वाली तस्वीरें आईँ. घर जाने के लिए हजारों मजदूरों का जमावड़ा देखने को मिला. सवाल यहीं कि क्यों सारा सरकारी सिस्टम उनके आगे फेल चुका है? क्यों मजदूरों के लिए सारी सुविधाएं कम पड़ गई हैं? कहीं तो गलती हुई है, कुछ तो चूक हुई है, जिसकी वजह से मजूदरों के साथ कोरोना भी गांव की तरफ बढ़ने लगा है.