Lakhimpur में मौन अनशन पर बैठे Navjot Singh Sidhu, रखी ये मांग | भारत की बात
ABP News Bureau | 08 Oct 2021 08:25 PM (IST)
लखीमपुर हिंसा में मारे गये पत्रकार रमण कश्यप के घर पर सिद्धू धरना दे रहे थे. अब वो वहां लेट गये हैं. मुंह से कुछ बोल नहीं हैं. सिर्फ कागज पर लिख रहे हैं और कागज पर लिखकर ही अपनी बात कह रहे हैं.