ऑक्सीजन की कमी से जा रही है जान, अंधे हैं हुक्मरान ? | भारत की बात
ABP News Bureau | 04 May 2021 08:27 PM (IST)
3 हफ्तों में अब तो मानिए ऐसा लगने लग गया है कि जैसे धड़ाधड़ गिरती लाशें इस देश की नियती हो चली है और नीति नियंता शुतुरमुर्ग की तरह जमीन में मुंह छिपाए हुए हैं. ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि आज तो दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को ऑक्सीजन की पर फटकारते हुए कह दिया कि आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं. आप शुतुरमुर्ग की तरह जमीन में मुंह छिपा कर रह सकते हैं, हम नहीं. इससे ज्यादा कोई और कोर्ट क्या ही कह सकती है, मातमी चीखों की बीच उसका भी कलेजा फट गया है