सुरों के जादूगर KK का कल होगा अंतिम संस्कार, मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 09:57 PM (IST)
मशहूर गायक केके का मंगलवार देर रात निधन हो गया है. उनके निधन से ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का दिल टूटा है बल्कि लाखों फैन्स को भी सदमा लगा है. केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. कल रात कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.