Kishtwar Cloud Burst: आफत का 'अगस्तकाल'! | Dharali | Uttarkashi | Rains Alert | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Aug 2025 11:46 PM (IST)
आज से 9 दिन पहले यानी 5 अगस्त की है.. जब उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद तबाही आई थी.. दूसरी तस्वीर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की है.. ये तस्वीर आज की है.. किश्तवाड़ में भी बादल फटने के बाद तबाही मची है.. इन दो तस्वीरों में बादल फटने की घटना ही एक जैसी नहीं है.. दोनों जगह से आई तबाही की तस्वीरें भी एक जैसी हैं.. किश्तवाड़ से भी वैसी ही तस्वीर सामने आई है.. जैसी धराली से आई थी.. जिसके बाद लोगों के जहन में धराली की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं... किश्तवाड़ के चशोटी गांव में दोपहर साढ़े 12 बजे बादल फटा.. जिससे कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए.. हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई.. 200 लोग जख्मी हैं.. और 68 लापता बताए जा रहे हैं..जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है..