Bharat Ki Baat Full Episode: नेतन्याहू को खामेनेई का 'रायफल' वाला संदेश! Khamenei Speech|Israel War
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 04 Oct 2024 09:16 PM (IST)
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता...आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल को दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल पर ईरान का हमला सही था..और भविष्य में भी ईरान ऐसे हमले कर सकता है। की...जब खामेनेई..वॉर्निंग दे रहे थे..तब उन्होंने एक हाथ में राइफल थाम रखी थी। ये बड़ा संदेश है। ईरान के सुप्रीम इस्लामिक लीडर ने कहा ..कि दुनिया भर के मुसलमानों का अब एक ही दुश्मन है..और वो है इजरायल। उन्होंने कुरान का हवाला देते हुए ये भी कहा कि..इसका संदेश है कि इस्लामी हुकूमतें एकजुट रहें।