Kanwar Yatra: क्या हिंसा करने वालों का कोई धर्म होता है? | CM Yogi | UP News | Haridwar | ABP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम और सावन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है. जौनपुर में मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिये की वजह हुई दुर्घटना के बाद लोगों के विरोध का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा - मैंने पुलिस से कहा कि लाठी मार कर के बाहर करो इनको क्योंकि ये लातों से भूत हैं. बातों से मानेंगे नहीं. मुख्यमंत्री, शुक्रवार 18 जुलाई को वाराणसी में थे. उन्होंने कहा कि मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था. दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा चल रही है, जो एकता का अद्भुत संगम है. सीएम ने कहा कि सावन का महीना चल रहा हैय इससे पहले मुहर्रम था. हमने नियम बना दिया थे कि ताज़िये की लंबाई सीमित रखें. इससे बिजली,पेड़ की टहनी को नुकसान पहुंचता था. जौनपुर में एक घटना हुई ताजिया को इतना ऊंचा किया कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए. 3 लोग मारे गए,बाद में उपद्रव हुआ और रोड जाम कर दिया. पुलिस ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा लाठी मारो इनको. ये लातों के भूत हैं.बातों से नही मानेंगे.इसका किसी ने सोशल मीडिया पर विरोध नही किया.