क्या Pakistan छोड़कर भागने की तैयारी में हैं Imran Khan? । Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 08 Apr 2022 08:36 PM (IST)
कल पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट वो फैसला सुना ही दिया जिसका पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों को इंतजार था. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के संसद भंग करने को गैर संवैधानिक बताते हुए शनिवार यानि कल नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया है.हालात बदल चुके हैं.. संसद भंग करने के बाद इमरान खुश थे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्षी खेमे में जश्न का माहौल है.बदली हुई तस्वीर में चर्चा होने लगी है कि क्या इमरान खान मुल्क छोड़कर भागने की तैयारी में हैं. ये चर्चा हवा में नहीं है.. बहुत सारी वजहे भी हैं और भारत की बात में आज हम सारी वजहों का बारी-बारी विश्लेषण करने वाले हैं.