क्या महंगाई रोकने का यही विकल्प है कि चुनाव करवाते रहना चाहिए? | भारत की बात
ABP News Bureau | 01 Apr 2021 09:03 PM (IST)
क्या देश में सबसे अच्छा चुनाव ही है? जी चुनाव ! हर दर्द, हर मर्ज की दवा चुनाव ! सरकार ऐसा फैसला करे, जिससे जनता को नुकसान हो रहा हो. अगर सामने चुनाव है तो वो फैसला वापस हो जाता है. पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज बढ़ रहे थे, चुनाव ने आते ही महंगाई की टांग तोड़ दी और दाम बढ़ना बंद हो गए. यही हाल सिलेंडर के साथ भी हुआ. तो फिर क्यों ना मान लिया जाए कि नेता से ज्यादा चुनाव अच्छे हैं ?