बादलों के वार के आगे बड़े-बड़े देश बेबस, भारत से बेल्जियम तक बाढ़ का कहर | भारत की बात
ABP News Bureau | 16 Jul 2021 08:14 PM (IST)
हिंदुस्तान के आधा दर्जन से ज्यादा राज्य बा़ढ़ और बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं. आज मुंबई में भी सुबह से हो रही बारिश ने सरकारी दावों को छलनी-छलनी कर दिया है. लेकिन कुदरत का कहर ऐसा कि क्या भारत और क्या जर्मनी. क्या राजस्थान और क्या बेल्जियम. बारिश ने ऐसा कहर मचाया है कि विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले देश बादलों के वार के आगे बेबस हो गये हैं.