Corona Vaccine Update : दवा-डिप्लोमैसी को कारगर कार्ड बनाने में जुटा भारत
एबीपी न्यूज़ | 09 Dec 2020 08:24 PM (IST)
कोरोना महामारी से जूझती दुनिया में बेसब्री से हो रहे वैक्सीन इंतज़ार के बीच भारत ने एक अनूठी पहल की. दुनिया का दवाखाना कहलाने वाले भारत ने अपनी वैक्सीन निर्माण और उत्पादन क्षमताओं की एक बानगी विश्व के आगे रखने का सिलसिला बुधवार को शुरू किया.