Taliban के 'Dirty Mind' का पोस्टमार्टम ! तालिबान की 'सोच' का 'इलाज' कौन करेगा ?
ABP News Bureau | 03 Sep 2021 09:07 PM (IST)
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने बीबीसी को एक इंटरव्यू देते हुए कहा है कि तालिबान को कश्मीर समेत दुनिया के हर कोने में मुसलमानों की आवाज बुलंद करने का हक है. वाह क्या अप्रोच है इनका! तीन दिन पहले तालिबान के नेता अनस हक्कानी ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि तालिबान कश्मीर मसले पर दखल नहीं देगा.. लेकिन तीन दिन के भीतर इनका स्टैंड फिर बदल गया.. ये दुनिया भर के मुसलमानों का मसीहा बनने की बात करने लगे..