करगिल से लेकर मसूरी तक, 'जलप्रलय' ने मचाया हाहाकार | भारत की बात | 28 July 2021
ABP News Bureau | 28 Jul 2021 08:18 PM (IST)
करगिल से लेकर किश्तवाड़ तक बादल फट रहे हैं. सैलाब की शक्ल ले चुका पानी मौत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. रास्ते में जो आ रहा है सब कुछ तबाह हो रहा है. तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि देखने पर रोंगटे खड़े हो जाएं. सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बचाव के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.