Gorakhpur NEET Murder: CM के गृहक्षेत्र में NEET छात्र की हत्या, Law & Order पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 09:10 PM (IST)
गोरखपुर में 19 साल के NEET छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों द्वारा हत्या के बाद आक्रोश फैल गया है। यह घटना मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में हुई है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। परिवार का आरोप है कि पशु तस्करों ने दीपक को गाड़ी में बिठाकर एक घंटे तक घुमाया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, गोरखपुर के एसएसपी के अनुसार, "एक युवक है, इसको पिक अप से धक्का लगने के चलते सिर में पीछे चोट आई है, जिसके चलते उसकी दुखद मृत्यु हो गई है।" इस घटना के बाद गांव वालों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। एक पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा और उसके वाहन में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें SP और थाना प्रभारी घायल हो गए। समाजवादी पार्टी ने इस मामले पर सरकार को घेरा है, जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने अपराधियों की तलाश में पांच टीमें गठित की हैं।