Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: 'बटेंगे तो कटेंगे' से पलटा EXIT POLL? | INDIA | NDA | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Nov 2024 10:08 PM (IST)
Assembly Election Exit Polls 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार (20 नवंबर 2024) को मतदान हुआ. इसके अलावा झारखंड में दूसरे चरण के तहत विधानसभा की 38 सीटों पर वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद दोनों विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. महाराष्ट्र और झारखंड में लगभग सभी एग्जिट पोल बीजेपी गठबंधन की सरकार बनवाने का अनुमान जता रहे हैं. दोनों राज्यों में नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सत्तारूढ़ सरकार को हटाने की कोशिश कर रहा है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ.