मुसलमान के मुल्क में भगवान, कट्टरपंथी होने लगे परेशान | Dubai News | ABP News
ABP News Bureau | 07 Oct 2022 10:56 PM (IST)
Dubai Hindu Temple: दुबई के जेबेल अली गांव में भारतीय और अरबी वास्तुकला के मिले-जुले स्वरूप वाले एक भव्य हिंदू मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया है. अबुधाबी में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मामलों के मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान और राजदूत संजय सुधीर ने दुबई में नए हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राजदूत संजय सुधीर ने संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख भारतीय प्रवासियों को समर्थन देने के लिए यूएई सरकार का आभार जताया.’’ मंदिर को सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार (4 अक्टूबर) से मंदिर खुल गया है.