Delhi Tree Fall: दिल्ली में पेड़ से मौत, सिस्टम की बड़ी लापरवाही!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Aug 2025 09:30 PM (IST)
दिल्ली के कालकाजी स्थित हंसराज सेठी मार्ग पर भारी बारिश के बीच एक बड़ा पेड़ गिरने से बाइक सवार सुधीर कुमार की मौत हो गई. उनकी 22 साल की बेटी भी इस हादसे में घायल हो गईं, जिनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. यह हादसा तब हुआ जब पिता-बेटी बारिश के बीच जरूरी काम से निकले थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, पेड़ 100 साल पुराना था और उसके नीचे से सीवर का पानी बहता था, जिससे उसकी जड़ें कमजोर हो रही थीं. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, "2 घंटे से महिला फंसी हुई थी, तड़प रहा था ये मुझे बचा लो, बचा लो प्रशासन कोई भी नहीं आ रहा था। जनता लोग क्या करता? अगर वो आधे घंटे में आधे घंटे में आ जाती ना तो दोनों आदमी बच जाते।" इस घटना के लिए दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग, एमसीडी और बाढ़ नियंत्रण विभाग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. विपक्षी दलों ने भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना ने दिल्ली के सरकारी सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.