Kolkata Doctor Case: दीदी' के लिए दिल्ली अलार्म...कोलकाता केस 'घर' में क्लेश ? | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 20 Aug 2024 11:12 PM (IST)
अब तक अपने राजनीतिक कौशल से हर मुश्किल को... मौके में बदलती रहींं ममता बनर्जी के लिए... कोलकाता रेप कांड ने पहले सियासी चुनौती बढ़ाई... और अब सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है..8 अगस्त की रात कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुए रेप और मर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को खूब सुनाया... चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अगुवाई वाली तीन सदस्यों की बेंच ने... राज्य सरकार पर सवालों की बौछार कर दी...