Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने आंकड़ा बताया..खरगे ने घटाया! Congress | Rahul | Kharge
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 31 May 2024 10:24 PM (IST)
Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने आंकड़ा बताया..खरगे ने घटाया! Congress | Rahul | Kharge, 24 घंटे के भीतर सातवें चरण का मतदान भी खत्म हो जाएगा...लेकिन इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता...अभी तक कोई ऐसी लकीर नहीं खींच पाए...जिसपर सब एक साथ चल सकें... मोदी सरकार को हटाने का दावा तो सबने किया...लेकिन आंकड़े सबके अलग-अलग थे... और इसी बीच...मध्यप्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट हुआ...जो दिग्गज नेताओं के दावे से दो कदम आगे था...कांग्रेस गठबंधन को 332 सीट...और बीजेपी गठबंधन को 196 सीट मिलेगी...अन्य पार्टियों के हिस्से में 21 सीट जाने का दावा हुआ... तर्क ये दिया कि ये सर्वे के आंकड़े हैं...लेकिन सर्वे किसका है, ये नहीं बताया