Bihar Adhikar Yatra: Mahagathbandhan में 'गांठें' या CM Face की जंग?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 11:42 PM (IST)
देश के दो सबसे युवा सरकारी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे 'करप्शन के इकोसिस्टम' पर बहस छिड़ गई है. असम सिविल सर्विसेज की 2019 बैच की अधिकारी नुपुर बोरा के पास आय से 416% अधिक संपत्ति मिली है, जिसमें 92 लाख रुपये नकद, लग्जरी गाड़ियां और फ्लैट शामिल हैं. वहीं, ओडिशा प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के टॉपर अश्विनी कुमार पांडा को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. दूसरी ओर, बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर को जहानाबाद से अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की है. इस यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाना है. यह यात्रा महागठबंधन के भीतर चल रही खींचतान और प्रेशर पॉलिटिक्स के बीच हो रही है, जिससे जेडीयू और बीजेपी को सवाल उठाने का मौका मिल गया है.